Last Updated: Monday, April 15, 2013, 12:32
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के गुजरात मॉडल का भाजपा के सहयोगी दल जद (यू) और चिर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने उपहास उड़ाया। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो राज्य पर 46000 करोड़ रुपये का कर्ज था लेकिन आज यह बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये हो गया है और राज्य के प्रत्येक नागरिक पर 26 हजार रुपये के कर्ज का बोझ है।