Last Updated: Monday, September 2, 2013, 11:01
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार जोधपुर/नई दिल्ली : नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू को सोमवार को फिर से जोधपुर की अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, पुलिस इस केस में चार्जशीट जल्द दायर करेगी।
गौर हो कि आसाराम बापू इस समय जोधपुर पुलिस की हिरासत में हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार रात आसाराम बापू को हवालात में रात बितानी पड़ी और रात भर वे सो नहीं सके। रविवार को जोधपुर की एक अदालत ने उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था।
आसाराम से जोधपुर पुलिस ने रविवार को करीब चार घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। आसाराम को इंदौर में रविवार मध्यरात्रि के वक्त गिरफ्तार कर यहां लाया गया। 72 वर्षीय आसाराम ने यहां एसएन मेडिकल कालेज में पौरूष परीक्षण पास किया।
जोधपुर के डीसीपी अजय पाल लांबा ने कहा कि उन्हें जोधपुर से 30 किलोमीटर दूर मानइ आश्रम भी ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ आरोपों का सत्यापन करने के लिए घटना जैसी स्थितियां दोहराई गईं। इसके बाद आसाराम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ग्रामीण) मनोज के व्यास के सामने पेश किया गया, जिन्होंने आसाराम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने आसाराम की दो दिन की हिरासत मांगी थी। आश्रम में रुकने का आग्रह खारिज होने के बाद आसाराम को आरएसी बटालियन परिसर में पुलिस हिरासत में रखा गया है।
इससे पहले जोधपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने संवाददाताओं से कहा कि आसाराम के खिलाफ मामले में कुछ मुद्दे हैं, जिन पर अभी भी काम करने की जरूरत है। जोसेफ ने कहा कि आसाराम की चिकित्सीय जांच हुई है और ऐसा नहीं लगा है कि वह अस्वस्थ हैं। आसाराम ने दावा किया था कि वह 30 अगस्त तक जोधपुर पुलिस के सामने हाजिर होने की समयसीमा को पूरा नहीं कर पाए क्योंकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आसाराम ने यौन शोषण के आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने इन खबरों का खंडन किया कि आसाराम अनशन पर हैं और उन्होंने कुछ भी खाने या पीने से मना कर दिया है। जोसेफ ने कहा कि वह भोजन और पानी ले रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश के नेतृत्व वाला राजस्थान पुलिस दल आसाराम को लेकर आया। पुलिस ने कहा कि उन्हें मंदौर में राजस्थान आर्म्स कंस्टेबुलरी बटालियन परिसर ले जाया गया जहां उनसे चार घंटे पूछताछ हुई। हवाई अड्डे पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई। आसाराम के समर्थकों ने दिल्ली और जोधपुर हवाई अड्डों पर नारेबाजी की।
First Published: Monday, September 2, 2013, 09:04