राजपथ पर अभ्यास परेड आज से, मार्ग में परिवर्तन

राजपथ पर अभ्यास परेड आज से, मार्ग में परिवर्तन

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की परेड के लिए गुरुवार से अभ्यास शुरू होगा। पुलिस ने आज लोगों को सलाह दी है कि इस दौरान दोपहर तक इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में जाने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

26 जनवरी की परेड के लिए गुरुवार, शुक्रवार, रविवार और सोमवार को अभ्यास किया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘विजय चौक से इंडिया गेट तक अभ्यास किया जाएगा। परेड का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा और सुबह आठ बजे से यातायात बंद कर दिया जाएगा। परेड लाल किले तक नहीं जाएगी जैसा कि गणतंत्र दिवस पर किया जाता है।’

उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर से पहले राजपथ से गुजरने से बचें क्योंकि यह मार्ग बंद रहेगा। पुलिस ने सलाह दी है कि लोग जाने आने के लिए रिंग रोड, मदर टेरेसा क्रीसेंट और मथुरा रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। बसों का मार्ग भी बदल दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि अभ्यास के दिनों में लोग मेट्रो का इस्तेमाल कर सुविधा से यात्रा कर सकते हैं और परेशानी से बच सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 22:09

comments powered by Disqus