राजमार्गों पर अंतर्राज्यीय पुलिस चौकियां - Zee News हिंदी

राजमार्गों पर अंतर्राज्यीय पुलिस चौकियां

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान स्वर्णिम चतुर्भुज एवं उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम मार्ग पर प्रस्तावित अंतर्राज्यीय पुलिस चौकी स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। देश में इस समय कुल 177 अंतर्राज्यीय पुलिस चौकियां हैं।

 

गौरतलब है कि एक ट्रक संचालक को माल ढोने की स्वीकृति के लिए विभिन्न एजेंसियों का सामना करना पड़ता है। विभिन्न स्थानों पर स्थित पुलिस चौकियों पर सम्बंधित एजेंसियों द्वारा जांच की जाती है, जिस वजह से गाड़ियों की धीमी गति, समय की बर्बादी, ईंधन की ज्यादा खपत और गाड़ियों की परिवहन क्षमता प्रभावित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अलग पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी।

 

अब राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं स्थानीय स्तर पर ऑनलाइन कम्युनिकेशन के जरिए अंतर्देशीय सड़क ढुलाई एवं यात्री आवागमन के साथ टैग प्रशासन के एकीकरण से राज्यों की सीमा पर यातायात सुगम हो सकेगा। माल की जांच और कर से सम्बंध रखने वाले सभी अधिकारियों को एकीकृत कर मूल पुलिस चौकी और सीमा पर स्थित चौकियों पर अधिकृत शुल्क की सुविधा के लिए एकल खिड़की स्वीकृति प्रणाली स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 11:02

comments powered by Disqus