राज्यसभा में भाजपा के आक्रामक न होने से यशवंत चिंतित

राज्यसभा में भाजपा के आक्रामक न होने से यशवंत चिंतित

राज्यसभा में भाजपा के आक्रामक न होने से यशवंत चिंतित नई दिल्ली : लोकसभा सांसद यशवंत सिन्हा ने लोकसभा के मुकाबले राज्यसभा में पार्टी के आक्रामक नहीं होने पर मंगलवार को चिन्ता व्यक्त की। लोकसभा में भाजपा ने कई मुद्दों पर संप्रग की नहीं चलने दी।

सूत्रों के मुताबिक सिन्हा ने यह मुद्दा भाजपा संसदीय दल की साप्ताहिक बैठक के दौरान उठाते हुए कहा कि भाजपा दोनों सदनों में एक जैसा व्यवहार करती नहीं नजर आ रही है।

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा में कई मुद्दों पर पार्टी ने सरकार को बचाव की मुद्रा में खड़ा कर दिया जबकि राज्यसभा में सरकार से पार्टी का काफी सहयोग है।

पांच अगस्त से शुरू हुए मानसून सत्र में राज्यसभा कुछ बाधाओं के साथ वस्तुत: हर दिन चली है। उच्च सदन ने कंपनी विधेयक और अन्य विधेयक पारित किये और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की।

दूसरी ओर लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच काफी तनातनी रही और सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक तक पर चर्चा शुरू नहीं करा सकी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषामा स्वराज ने सरकार से स्पष्ट कहा कि भाजपा बीमा विधेयक का समर्थन नहीं करेगी और सरकार को यह विधेयक इस सत्र में नहीं लाना चाहिए। कार्यसूची में कई बार सूचीबद्ध होने के बावजूद लोकसभा में भाजपा के आक्रामक तेवरों के चलते भूमि अधिग्रहण विधेयक सहित कुछ विधेयकों पर चर्चा नहीं हो सकी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 22:42

comments powered by Disqus