Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 22:20

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मंगलवार को नरेन्द्र मोदी को ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा’ बताया और दावा किया कि अगर भाजपा नेता अगले साल होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो यह लोकतांत्रिक भारत में अंतिम आम चुनाव होगा।
अल्वी ने कहा, ‘अगर वह 2014 में देश की बागडोर संभालते हैं तो लोकतांत्रिक भारत में यह अंतिम आम चुनाव हो सकता है क्यांकि वह लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते। आरएसएस का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। वह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।
अल्वी ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा से यह जाहिर होता है कि भाजपा के फैसले आरएसएस द्वारा लिये जा रहे हैं जो इसे नियंत्रित करती हैं।
उन्होंने कहा, ‘आरएसएस ने सार्वजनिक रूप से बयान जारी किया कि उसने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी के नाम की घोषणा करने के लिए भाजपा को निर्देश दिया है। यह आरएसएस है जो भाजपा के फैसले करती है यह विचार किये बगैर कि भाजपा के बहुसंख्यक नेता क्या चाहते हैं।’
अल्वी ने कहा, ‘क्योंकि आरएसएस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती और बिना शक के वह एक फासिस्ट संगठन है। मोदी आरएसएस के सच्चे प्रतिनिधि हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने का कोई सवाल नहीं है। वह लालकृष्ण आडवाणी की तरह अगले दस वर्षों तक पीएम इन वेटिंग बने रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 22:20