Last Updated: Friday, May 18, 2012, 06:21
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: नवीन पटनायक और जयललिता चाहते हैं कि राष्ट्रपति राकांपा नेता पी ए संगमा बने। लेकिन यह इतना आसान दिखता नहीं है। संगमा को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन करने के अन्नाद्रमुक और बीजद के फैसले से बीजेपी और एसीपी कतई इत्तेफाक नहीं रखते है। ऐसे में जयललिता और नवीन की पसंद पर पानी फिर सकता है।
भाजपा ने अब तक संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करने के ही संकेत दिए हैं। संगमा की भाजपा नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से मुलाकात के बाद पार्टी के इस मुद्दे पर रुख को लेकर अटकलें तेज रहीं।
हालांकि पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जेटली और स्वराज विपक्ष के नेता हैं। उनसे लोग मिलते हैं। अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर एनडीए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद फैसला करेगा।
जबकि शरद पवार ने कहा है कि मुझे संगमा की उम्मीदवारी के बारे में जानकारी नहीं है। संगमा ने हमसे कोई बात नहीं की है। हम मानते हैं कि इतनी कम संख्या के साथ हमें इतने बड़े पद की हसरत नहीं करनी चाहिए।
गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने राष्ट्रपति पद के लिए संगमा की संभावित उम्मीदवारी का समर्थन कर दिया है।
First Published: Friday, May 18, 2012, 16:25