राष्ट्रपति ने दी नए महामहिम प्रणब को बधाई

राष्ट्रपति ने दी नए महामहिम प्रणब को बधाई

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने आज प्रणव मुखर्जी को देश का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे राष्ट्रपति के पद को दूरदर्शिता, अनुभव और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की अपनी गहरी समझ से समृद्ध करेंगे ।

संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में सांसदों की ओर से आयोजित विदाई समारोह में पाटिल ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं प्रणब मुखर्जी को हार्दिक बधाई देना चाहती हूं जो अगले राष्ट्रपति चुने गये हैं ।’’ मुखर्जी को कल देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है । इस पद के लिए उनका मुकाबला भाजपा समर्थित पी ए संगमा से था ।

मुखर्जी बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे । 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद से कार्यमुक्त हो रहीं पाटिल ने कहा, राजनेता के रूप में अपने कार्य के लिए और चार दशकों से अधिक समय के सार्वजनिक जीवन में अपनी उपलब्धियों के लिए उन्हें (मुखर्जी को) देश की जनता तथा सांसद हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखते हैं । एक अनुभवी सांसद होने के साथ ही अंतरदृष्टि तथा याददाश्त के लिए उनका लोहा माना जाता है । राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि मुखर्जी राष्ट्रपति के पद को दूरदर्शिता, अनुभव और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की गहरी समझ से समृद्ध करेंगे । (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 21:13

comments powered by Disqus