राष्ट्रपति ने दी लोहड़ी, संक्रान्ति, पोंगल की बधाई

राष्ट्रपति ने दी लोहड़ी, संक्रान्ति, पोंगल की बधाई

राष्ट्रपति ने दी लोहड़ी, संक्रान्ति, पोंगल की बधाई नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रान्ति और पोंगल के त्यौहारों पर बधाई दी है। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में मुखर्जी के हवाले से कहा गया कि लोहड़ी, मकर संक्रान्ति और पोंगल के मौके पर वह देशवासियों को बधाई देते हैं और उनकी प्रसन्नता एवं समृद्धि की कामना करते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान करे कि नई फसल, हमारे किसानों के कठिन परिश्रम और प्रकृति के वरदान के प्रतीक ये त्यौहार हमारे देश के भावी विकास का विश्वास बनें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 12, 2013, 17:36

comments powered by Disqus