Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 12:16
तीर्थराज प्रयाग में मंगलवार को संगम पर मकर संक्रांति पर्व के स्नान के साथ संगम की रेती पर लगने वाला माघ मेला शुरू हो गया। प्रसिद्ध माघ मेला एक महीने से भी ज्यादा समय तक संगम तट पर लगता है। यद्यपि मकर संक्रांति मंगलवार शाम को शुरू हो रहा है, लेकिन श्रद्घालुओं का हुजूम संगम व गंगा के विभिन्न स्नान घाटों पर भोर से ही जुटने लगा है।