Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 15:13

मुंबई : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकरी ली। ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ से सूत्रों ने बताया कि प्रणब ने शनिवार दोपहर फोन किया।
शिवसेना के मुख्यपत्र ‘सामना’ में रविवार को कहा गया है कि राष्ट्रपति ने 86 वर्षीय ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बातचीत की। ठाकरे बुधवार को शिवाजी पार्क में शिवसेना की दशहरा रैली में नहीं जा पाए थे और उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अस्वस्थ हैं और थके हुए हैं।
गौरतलब है कि ठाकरे ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब की उम्मीदवारी का समर्थन किया था और राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुंबई के अपने दौरे में प्रणब ने ठाकरे से मिल कर उनका आभार जताया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 15:13