राहत के लिए वायुसेना ने उतारा सुपर हरक्यूलस विमान

राहत के लिए वायुसेना ने उतारा सुपर हरक्यूलस विमान

राहत के लिए वायुसेना ने उतारा सुपर हरक्यूलस विमान नई दिल्ली : बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड में अगले दो दिनों में बारिश होने की चेतावनी के बीच वायुसेना ने राज्य में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए शनिवार को सी-130जे सुपर हरक्यूलस विमान का इस्तेमाल शुरू किया। इस विमान का उपयोग विशेष अभियान में किया जा सकता है और यह छोटे तथा अस्थायी रनवे पर भी उतर सकता है।

थलसेना ने करीब दस हजार जवानों को बचाव अभियान में लगा रखा है वहीं वायुसेना ने 50 हेलीकाप्टर और विमानों की तैनाती की है ताकि पांच दिनों से अधिक समय से वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

वायुसेना ने अब तक 150 उड़ानों से करीब 1400 लोगों को विभिन्न स्थानों से बाहर निकाला है। इन स्थानों में केदारनाथ और गौरीकुंड क्षेत्र शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि पहला सी-130जे विमान शनिवार सुबह खराब मौसम के बावजूद धरासु में उतारा जहां उतरने का क्षेत्र सिर्फ 1300 फुट लंबा है। इस विमान से 8000 लीटर ईंधन निकालकर एक टैंकर में रखा गया।

विज्ञप्ति के अनुसार इससे अभियान में शामिल वायुसेना के प्रयासों को मदद मिलेगी तथा अधिक ईंधन की आपूर्ति हो सकेगी। तीन सी-130जे विमानों का इस्तेमाल लोगों को निकालने में किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल लोगों को धरासु से हिंडन एयरबेस लाने में भी किया जा रहा है।

वायुसेना ने भी अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है। वायुसेना ने एंटोनोव-32 विमान भी तैनात किए हैं। इसका इस्तेमाल सीमा सड़क संगठन के इंजीयिरिंग उपकरण पहुंचाने में किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना ने गगरिया में फंसे 25 लोगों को छोड़कर गंगोत्री में फंसे सभी 500 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच की पहाडी में फंसे करीब एक हजार लोगों से संपर्क हो गया है। सेना अभी तक 18,500 लोगों को निकाल चुकी है और इस अभियान में 10 हजार जवानों को तैनात किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 21:30

comments powered by Disqus