‘राहुल का काम तय करेगा कि वह नेतृत्व के लायक हैं’

‘राहुल का काम तय करेगा कि वह नेतृत्व के लायक हैं’

‘राहुल का काम तय करेगा कि वह नेतृत्व के लायक हैं’नई दिल्ली : भारत के पास राष्ट्रीय स्तर का नेता नहीं होने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि सिर्फ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का काम तय करेगा कि वे देश का नेतृत्व करने के लायक हैं (या नहीं)। उन्होंने कहा कि पार्टी का कमान संभालने के लिए राहुल काफी बड़े नेता हैं क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की है और वे सांसद भी हें।

कांग्रेस ने उन्हें नेता के तौर पर स्वीकार कर लिया है, लेकिन वे देश का नेतृत्व करने के लायक हैं या नहीं इसका निर्णय उनके काम से होगा। यह उनकी नीतियों पर निर्भर करेगा। यादव ने कहा कि देश में ऐसा कोई नेता नहीं है जो पूरे देश का नेता होने का दावा कर सके। यादव ने एक न्यूकज चैनल से बातचीत में कहा कि यहां तक कि मैं भी देश का नेता नहीं हूं।

पूछने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं ? सपा प्रमुख ने कहा कि राजनीति में कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि राजनीति में निर्णय उस समय की परिस्थितियों पर आधारित होते हैं। प्राथमिकता पार्टी को मजबूत बनाने की है। हमें पद तभी मिलता है जब हम मजबूत होते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 7, 2013, 00:31

comments powered by Disqus