Last Updated: Wednesday, September 21, 2011, 11:51
जी न्यूज ब्यूरोगंगटोक : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को सिक्किम में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तरी सिक्किम का हवाई दौरा करने के बाद उन्होंने एक गांव में जाकर नुकसान का जायजा लिया और पीडि़त लोगों से बातचीत की. इसके उपरांत, कांग्रेस नेता ने निकट के ही एक अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल भी पूछा.
प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करने के समय कांग्रेस महासचिव के साथ सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग भी मौजूद थे. गौर हो कि नेपाल-सिक्किम सीमा पर भूकंप का केंद्र होने के कारण सिक्किम का उत्तरी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. इन इलाकों में काफी ज्यादा क्षति हुई और 37 लोगों की जानें भी चली गईं. हालांकि, आज खराब मौसम की वजह से राहुल गांधी का प्लेन सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा एयरपोर्ट पर करीब दो घंटे की देरी से पहुंचा. यहां से कांग्रेस महासचिव एक हेलीकॉप्टर के जरिए लिबिंग स्थित सेना के हैलीपेड पर उतरे. इसके बाद राहुल गांधी ने लिबिंग के पास ही स्थित गांव लुमसे का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया. गौर हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस जगह का मंगलवार को दौरा किया था. इसके बाद राहुल मणिपाल स्थित केंद्रीय रेफरल अस्पताल जाकर घायलों से मिले और उनसे बातचीत की. बाद में राहुल गांधी मेघालय की ओर प्रस्थान कर गए.
First Published: Wednesday, September 21, 2011, 17:36