Last Updated: Friday, October 26, 2012, 10:39

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक समिति ने रूस से एंटी टैंक मिसाइल खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) ने सेना के प्रस्ताव पर यह अनुमति प्रदान की है।
गौर हो कि भारत ने सेना के लिए रूस से 10 हजार एंटी टैंक मिसाइलें खरीदने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने इस बाबत करीब एक हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दी। सेना की इंफैंट्री बटालियनों के लिए खरीदी जाने वाली रूसी मूल की कौनकुर्स-एम मिसाइलें तोपखाने में गोला-बारूद की कमी की शिकायतों को दूर करने में मददगार होंगी।
गौर हो कि इस साल अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के पत्र से हड़कंप मच गया था, जिसमें भारतीय सेना तोपखाने में गोला-बारूद की गंभीर कमी की बात कही गई थी। सीसीएस के इस फैसले को दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। पिछले सप्ताह भारत ने रूस निर्मित 25 हजार इनवार मिसाइलें व दोनों देशों के संयुक्त उत्पादन से बनी ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद को भी मंजूरी दी थी।
First Published: Friday, October 26, 2012, 10:32