Last Updated: Monday, June 18, 2012, 16:41
बैंगलुरू: फ्रांस ने उस बलात्कार के मामले में आज हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया जिसमें यहां स्थित उस वाणिज्यिक दूतावास का एक अधिकारी शामिल है। फ्रांस ने कहा कि भारतीय कानून अपना काम करेगा क्योंकि आरोपी को राजनयिक छूट प्राप्त नहीं है।
फांस सरकार के सूत्रों ने दिल्ली में कहा कि भारतीय कानून अपना काम करेगा क्योंकि आरोपी के पास राजनयिक पासपोर्ट नहीं है और उसे कोई छूट प्राप्त नहीं है।
पुलिस ने यहां स्थित फ्रांसीसी महावाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी पास्कल माजुरियर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
फ्रांस महावाणिज्य दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘जांच जारी है जिसके लिए यह महावाणिज्य दूतावास पुलिस और इस मामले को देख रहे प्राधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहा है।’ बयान में कहा गया है कि महावाणिज्य दूतावास को उस शिकायत के बारे में सूचना दी गई है जो कि फ्रांस नागरिक के खिलाफ नाबालिक लड़की के बलात्कार से संबंधित है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 16:41