Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 18:20
नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने गुरुवार को 2012 के लंदन ओलंपिक में जाने के लिए दिल्ली की एक अदालत से अनुमति मांगी।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश तलवंत सिंह के समक्ष याचिका में कलमाड़ी ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ परिषद के सदस्य हैं। उन्होंने 26 जुलाई से 13 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए लंदन जाने की अनुमति मांगी।
कलमाड़ी ने अपने आवेदन में कहा, ‘आवेदक (कलमाड़ी) को आईएएएफ के सदस्य के नाते और एशियाई एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष के रूप में 26 जुलाई से 13 अगस्त तक लंदन 2012 ओलंपिक के दौरान आईएएएफ की कुछ बैठकों, कांफ्रेंस और मामलों में भाग लेना जरूरी है।’ आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के संबंध में दलीलों पर सुनवाई कर रही अदालत ने याचिका को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध किया।
सीबीआई ने लोकसभा सदस्य कलमाड़ी और 10 अन्य पर 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीएसआर प्रणाली के ठेके में कथित अनियमितता को लेकर आईपीसी एवं भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दाखिल किये हैं।
कलमाड़ी ने आईएएएफ परिषद की ओर से मिला निमंत्रण और ओलंपिक का सामान्य कार्यक्रम तथा संघ के महासचिव एस्सार गैबरील की ओर से भेजे गये यात्रा टिकट का ब्यौरा भी रिकार्ड में रखा।
उन्होंने कहा, ‘अत: आवेदक इस अदालत से उक्त उद्देश्य से विदेश यात्रा की अनुमति मांग रहा है।’ निजी तौर पर पेश होने से अदालत की ओर से छूट की मांग करते हुए कलमाड़ी ने कहा कि वह किसी भी शर्त के लिए तैयार हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 18:20