Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 12:03
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली/श्रीनगर : भारतीय क्षेत्र लद्दाख में 10 किलोमीटर भीतर चीनी सैनिकों के घुसपैठ और वहां तम्बू में चौकी बनाने की रिपोर्टों के बीच भारतीय सेना ने अपने और जवानों को लद्दाख क्षेत्र में रवाना किया है।
एक प्रमुख समाचार पत्र की रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि पर्वतीय रणकौशल में विशेषज्ञता रखने वाले सेना के एक रेजीमेंट को लद्दाख के दौलत बेग ओल्दी (डीबीओ) सेक्टर में भेजा गया है।
बताया यह भी गया है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने भी चीनी सैनिकों के पोस्ट के पास तंबू में एक अपनी चौकी बनाई है और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। रिपोर्टों में बताया गया है कि चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) गत 15 अप्रैल को भारतीय क्षेत्र लद्दाख में 10 किलोमीटर भीतर दाखिल हुई।
चूंकि मामला संवदेनशील है, इसलिए सरकार इस मसले को सार्वजनिक तौर पर नहीं उठाना चाहती। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर भारतीय नेतृत्व चिंतित है।
भारतीय परिक्षेत्र में चीनी सैनिकों के घुसपैठ की यह पहली घटना नहीं है। चीनी सैनिक इसके पहले भी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो चुके हैं।
मामले को लेकर दोनों देशों की सेना के बीच आज दूसरी फ्लैग मीटिंग होने वाली है। इन सबके बीच जनरल बिक्रम सिंह आज से दो दिनों की जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा पर हैं।
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 10:14