लाइफ सपोर्ट पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे, हालत गंभीर

लाइफ सपोर्ट पर बाल ठाकरे, हालत गंभीर

लाइफ सपोर्ट पर बाल ठाकरे, हालत गंभीरमुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत देर रात अत्यंत गंभीर हो गई जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रख दिया गया है।

86 वर्षीय ठाकरे का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर है। अपने नेता की हालत गंभीर होने की खबर मिलते ही शिवसेना कार्यकर्ता उनके आवास मातोश्री के बाहर जमा होने लगे।

मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा कि ठाकरे की हालत को स्थिर बनाने के लिए चिकित्सक पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी कुछ और जांच की जा रही है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे और परिवार के नजदीकी सदस्य मातोश्री पहुंच चुके हैं। ठाकरे के साथ उनके बेटे उद्धव मौजूद हैं। शिवसेना के कई सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता ठाकरे के आवास पर पहुंचे हैं।

ठाकरे परिवार के करीबी अमितभा बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी शिवसेना प्रमुख की खरियत जानने के लिए मातोश्री पहुंच गए हैं।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मातोश्री के निकट पुलिस ने बैरीकेड लगा दिया है। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे ठाकरे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। चिकित्सकों का एक दल मातोश्री में ही बना हुआ है। ठाकरे को सांस लेने में तकलीफ बताई गई है।

पिछले महीने शिवसेना की दशहरा रैली में वह खुद नहीं पहुंच सके थे। उनका वीडियो संदेश लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था। बीते कुछ दिनों के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सहित कई नेता उनका हाल चाल जानने के लिए मातोश्री का दौरा कर चुके हैं। (एजेंसी)




First Published: Thursday, November 15, 2012, 08:12

comments powered by Disqus