Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 10:47

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी नामांकन के बाद अपने ऊपर लगे लाभ के पद पर बने रहने के आरोप का मंगलवार को जवाब देंगे। उनके ऊपर यह आरोप भाजपा समर्थित राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार पीए संगमा ने लगाया है।
संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि प्रणब मुखर्जी मंगलवार को रिटर्निग अफसर के पास आज दोपहर तीन बजे लिखित जवाब दाखिल करेंगे। सरकार ने सोमवार को संगमा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन के बाद मुखर्जी किसी लाभ के पद पर नहीं हैं।
गौर हो कि पीए संगमा के दावे और आपत्तियों को खारिज करते हुए सरकार ने कहा था कि संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था और वे लाभ के किसी पद पर नहीं हैं।
संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि उन्होंने (प्रणब मुखर्जी) अपना नामांकन दाखिल करने के एक सप्ताह पहले, 20 जून को भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। संगमा खेमे ने राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि प्रणब मुखर्जी का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि वह लाभ के पद पर आसीन हैं।
इस मांग के कुछ कुछ ही देर बाद बंसल का बयान आया। बंसल इस चुनाव में प्रणब मुखर्जी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि संगमा खेमे की इस मांग के बाद वह और गृह मंत्री पी.चिदंबरम प्रणब मुखर्जी से मिले। मुखर्जी ने उन्हें बताया कि वह नामांकन दाखिल करने से काफी पहले इस्तीफा दे चुके हैं।
बंसल ने कहा कि प्रणब मुखर्जी कल अपराहन तीन बजे तक निर्वाचन अधिकारी को अपना लिखित उत्तर देंगे। बंसल ने कहा कि संगमा का दावा तथ्यात्मक रूप से गलत और कानूनी रूप से नहीं टिकने वाला है।
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 10:47