लोकपाल : कांग्रेस कोर ग्रुप में वोटिंग का फैसला - Zee News हिंदी

लोकपाल : कांग्रेस कोर ग्रुप में वोटिंग का फैसला

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक के भविष्य पर अनिश्चितता के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज शाम 5 बजे एक बार फिर से कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है जिसमें फैसला लिया जाएगा कि राज्य सभा में लोकपाल पर वोटिंग कराई जाए या नहीं। इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ विचार विमर्श किया।

 

राज्यसभा में लोकपाल पर दिनभर की बहस के बाद सरकार को इस बात का अंदाजा लग गया होगा कि वोटिंग में सरकार की स्थिति क्या होगी। तमाम दलों की दलील सुनने के बाद वोटिंग होने पर सदन की सूरत क्या होगी, इसको लेकर कांग्रेस कोर ग्रुप ने शाम 5 बजे फिर से बैठक बुलाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री समेत तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में ही तय होगा कि लोकपाल पर वोटिंग कराई जाए या नहीं।

 

गुरुवार सुबह भी कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें हलात की समीक्षा की गई थी। मालूम हो कि सरकार को राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पास कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा और उसकी सहयोगी तृणमूल कांग्रेस राज्य स्तर पर लोकायुक्त के गठन के प्रावधान को समाप्त करने के संबंध में संशोधन पर जोर दे रही है। इस बैठक में वरिष्ठ नेता प्रणव मुखर्जी, पी. चिदंबरम, ए.के. एंटनी, कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और पवन कुमार बंसल भी शामिल हुए जो कोर ग्रुप के सदस्य नहीं हैं।

 

सूत्रों ने कहा कि अगर लोकपाल विधेयक राज्य सभा में पारित नहीं हो पाता है, तो ऐसी स्थिति में सरकार ने संयुक्त सत्र बुलाने समेत सभी विकल्प खुले रखे हैं। सरकार का मानना है कि जब इस विधेयक पर संसद की स्थायी समिति गहराई से विचार कर चुकी है तब इस पर दोबारा संयुक्त प्रवर समिति का विचार करने के लिए भेजना अजीबो-गरीब होगा। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा में छह सदस्य हैं और उसने कहा है कि विधेयक में राज्य स्तर पर लोकायुक्त के गठन से संबंधी प्रावधान का वह पुरजोर विरोध करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 15:30

comments powered by Disqus