लोकपाल पर हैं सचिन से उम्मीदें: अन्ना

लोकपाल के मुद्दे पर सचिन से उम्मीदें: अन्ना

नोएडा: गांधीवादी अन्ना हजारे ने उम्मीद जताई है कि आज राज्यसभा की सदस्यता लेने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर संसद में भ्रष्टाचार के खिलाफ और लोकपाल के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे।


सचिन ने आज राज्यसभा की सदस्यता ली। हजारे ने सचिन को बधाई देने के साथ ही उम्मीद जताई कि वह संसद के भीतर उसी तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे जैसे टीम अन्ना बाहर उठा रही है।

उन्होंने कहा कि हमें सचिन का स्वागत करने के साथ ही उन्हें बधाई देनी चाहिए। सचिन को भ्रष्टाचार के खिलाफ और लोकपाल के मुद्दे के समर्थन में आवाज बुलंद करनी चाहिए।


टीम अन्ना के सदस्य संतोष हेगड़े ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनका यह समूह 39 साल के सचिन से कुछ उम्मीद कर रहा है। हेगड़े ने कहा, ‘मैं टीम अन्ना के सदस्य के तौर पर सचिन को शुभकामना देता हूं।’ हजारे के प्रमुख साथी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सचिन से आग्रह किया जाएगा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून लाने के लिए राज्यसभा में प्रयास करें। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 13:06

comments powered by Disqus