'लोकपाल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश' - Zee News हिंदी

'लोकपाल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश'

बैंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े ने आज प्रदेश सरकार पर लोकायुक्त की संस्था को नुकसान पहुंचाने और भ्रष्टाचार से जुड़े हाई प्रोफाइल मामलों को खत्म  करने का आरोप लगाया ।

हेगड़े ने बताया कि  कर्नाटक में प्रमुख विहिन लोकायुक्त संस्था सरकार को फायदा पहुंचा रही है और भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के नये प्रमुख के मुद्दे पर सरकार के साथ गतिरोध से संगठन को काफी नुकसान पहुंच रहा है ।

अदालत में बी रिपोर्ट दायर करने पर हेगड़े लोकायुक्त पुलिस पर बरस पड़े और कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि गृह और परिवहन मंत्री आर अशोक के बेंगलूर में गैर अधिसूचित 23 एकड़ 12 घुंटा जमीन मिलने और खरीदने के मामले में दोष सिद्ध करने के लिए कोई सबूत नहीं नहीं है।
लोकायुक्त पुलिस ने कहा था कि अशोक की कथित गतिविधियां भ्रष्टाचार रोधी कानून के प्रवधानों में नहीं आती ।
मामले का हवाला देते हुए टीम अन्ना के अहम सदस्य ने कहा कि अधिग्रहित की गई जमीन को गैरअधिूसचित किए जाने के बाद इस जमीन को गंवा चुके इसके वास्तविक मालिक ने मंत्री के साथ समझौता कर लिया ।

जारी हेगड़े ने मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ मामलों का हवाला देते हुए कहा, ‘इसके बाद आप जमीन को गैर अधिसूचित कर मंत्री को दे देते हैं । यह कैसे हो सकता है ? मामले जुड़े हुए हैं । एकसमान फैसले लिए जाने थे । वे बी रिपोर्ट जमा करना जारी रखेंगे । इस तरह से अन्य मामलों को भी खतम कर दिया जाएगा ।’
उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में यहां तक गिरावट आ गई है । यह कुछ लोगों की जागीर बन चुकी है । जनता के द्वारा, जनता के लिए ,जनता की सरकार अब कुछ लोगों की सरकार, कुछ के द्वारा और कुछ और खासतौर पर चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए बन चुकी है ।’

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने इशारा किया कि 19 दिसंबर को आईएस प्रमोद चंद्रा की सेवानिवृत्ति के बाद लोकायुक्त में विशेष लोक अभियोजक का पद रिक्त पड़ा हुआ हे । (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 15:12

comments powered by Disqus