Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 05:41
ज़ी न्यूज ब्यूरोरालेगण सिद्धि : सरकारी लोकपाल जिसे आज संसद में पेश किया जाएगा को सिरे से खारिज करते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपीए गठबंधन की नेता सोनिया गांधी को मीडिया के सामने आमने-सामने बहस करने की चुनौती दी है। अन्ना ने कहा कि एक सशक्त लोकपाल के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा और इसके लिए हम सोनिया गांधी के आवास के बाहर भी धरना-प्रदर्शन करेंगे।
कैबिनेट से पास और संसद में आज पेश होने वाले लोकपाल विधेयक पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अन्ना हजारे ने साफ कहा कि सरकार को लोकपाल बिल बेहद कमजोर है और इससे आम जनता को कोई लाभ होने वाला नहीं है। इस बिल में लोकपाल को न तो कोई जांच एजेंसी दी गई है और न ही सी व डी ग्रेड के कर्मचारियों को ही इसमें शामिल किया गया है। सिटीजन चार्टर को लोकपाल के दायरे में न लाकर इसे अलग से कानून बनाकर पेश किया गया। अन्ना ने कहा कि सी और डी श्रेणी के कर्मचारियों को सीवीसी के दायरे में लाने की बात कही जा रही है और सीवीसी सरकार के मातहत, तो फिर आम आदमी का कैसे भला होगा।
अन्ना ने कहा कि अगर सोनिया गांधी को लगता है कि सरकारी लोकपाल बिल मजबूत है जैसा कि वह दावा कर रही हैं तो मैं सोनिया गांधी को इसपर आमने-सामने बहस के लिए चुनौती देता हूं और यह बहस मीडिया के सामने हो जिसे देश की जनता देख सके।
First Published: Thursday, December 22, 2011, 19:59