Last Updated: Friday, March 23, 2012, 13:25

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि लोकपाल विधेयक पर मतभेद दूर किए जा रहे हैं और इस पर आम सहमति के लिए सभी प्रयास जारी हैं। एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में नारायणस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के विचार सुने हैं। चार-पांच बिंदुओं पर मतभेद कुछ हद तक दूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न राजनीतिक दलों के सुझावों पर विचार करेगी और फिर संसद में लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए आम सहमति बनाएगी।
नारायणस्वामी ने कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में राज्यसभा में सदन के नेताओं की बैठक हुई। राजनीतिक दलों ने 147 संशोधन पेश किए, जिनमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को लोकपाल के दायरे में लाने से सम्बंधित मुद्दा भी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक पर गतिरोध को दूर करने के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई थी, जो पिछले साल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों की ओर से बड़ी संख्या में संशोधन पेश किए जाने और उन पर चर्चा की मांग के कारण पारित नहीं हो सका था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 18:55