Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 03:08
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को सभी दलों से अपील की है कि वे राज्यसभा में लोकपाल विधेयक को पास कराने में सहयोग दें। पीएम ने यह भी भरोसा जताया कि बिल राज्यसभा में पास हो जाएगा।
प्रधानमंत्री की विभिन्न राजनीतिक दलों से यह अपील सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के अड़ियल रूख के देखते हुए की गई है। इससे पहले बुधवार को भी प्रधानमंत्री ने कहा था कि अलग-अलग दृष्टिकोण रखने वाले लोगों के लिए यह समय है कि वे लोकपाल विधेयक पर संसद के फैसले का सम्मान करें।
भारत के दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा कि संसद ने जब अपना फैसला सुना दिया है तो अब अन्य लोगों की बारी है कि वे फैसले का सम्मान करें। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि विभिन्न राय रखने वाले लोग संसद के फैसले का सम्मान करेंगे। कानून बनाना भारतीय संसद का विशेषाधिकार है और यह बात संविधान में भी लिखी गई है।'
मनमोहन सिंह ने कहा कि लोकसभा ने लोकपाल विधेयक को पर्याप्त बहुमत से पारित कर दिया है। इस विधेयक को गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा और मुझे उम्मीद है कि यह पारित हो जाएगा।
First Published: Thursday, December 29, 2011, 12:31