लोकपाल पर सोनिया ने दिलाया अन्ना को भरोसा

लोकपाल पर सोनिया ने दिलाया अन्ना को भरोसा

लोकपाल पर सोनिया ने दिलाया अन्ना को भरोसाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष एवं यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अन्ना हजारे की चिट्ठी का जवाब दिया है। इस पत्र में यह कहा गया है कि बजट सत्र के दौरान सदन में लोकपाल बिल पास कराने की कोशिश करेंगे। अन्ना हजारे को सोनिया ने भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि सरकार लोकपाल के मसले पर गंभीर है।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्ना हजारे को लोकपाल बिल के मुद्दे पर पत्र लिखा है। पत्र में सोनिया ने कहा है कि लोकपाल बिल आगामी बजट सत्र में पास हो जाएगा। लोकपाल बिल दिसंबर 2011 में लोकसभा में पास हो गया था, लेकिन समय की कमी के कारण राज्यसभा में अटक गया था। तब से सरकार ने इस बिल को राज्यसभा में पेश नहीं किया है।

सोनिया ने यह पत्र किसानों को एकजुट करने के मकसद से अन्ना हजारे के देश के दौरे से ठीक दो दिन पहले लिखा है। हजारे ने 16 जनवरी को ऐलान किया था कि वो 30 जनवरी से बिहार से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।

First Published: Monday, January 28, 2013, 17:15

comments powered by Disqus