लोकपाल बिल पास हुआ तो कांग्रेस के साथ : अन्ना - Zee News हिंदी

लोकपाल बिल पास हुआ तो कांग्रेस के साथ : अन्ना

रालेगण सिद्धि : अनिश्चितकालीन मौन व्रत पर जाने से पहले अन्ना हजारे ने शनिवार देर रात एक चैनल को दिए साक्षात्कार में इस बात का ऐलान किया कि संप्रग सरकार अगर शीतकालीन सत्र में मजबूत लोकपाल विधेयक लेकर आती है और अन्य सुधारों पर अपने वचन का पालन करती है तो वह पूरे देश में कांग्रेस के साथ काम करेंगे।

 

लेकिन उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी भी दी कि अगर लोकपाल विधेयक शीतकालीन सत्र में पास नहीं होता है तो उत्तरप्रदेश और चार अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ जोरशोर से अभियान चलाएंगे।

 

‘मौन व्रत’ पर जाने से पहले एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में गांधीवादी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा उनको हाल में लिखे पत्र के बाद से वह उत्साहित हैं कि सरकार कड़ा लोकपाल विधेयक लाएगी। मालूम हो कि अन्ना के अभियान को लेकर कांग्रेस और टीम अन्ना के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है। संभव है कि अन्ना के इस ऐलान से कांग्रेस कुछ दिन के लिए शांत हो जाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 14:38

comments powered by Disqus