Last Updated: Friday, October 21, 2011, 06:47
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि लोकपाल सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए पूरी तरह गंभीर है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए आने वाले सिविल सोसायटी और एनजीओ के सुझावों का सरकार स्वागत करती है।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के कारण भ्रष्टाचार के खात्मे का एजेंडा सबसे ऊपर आ गया है। हालांकि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कानून बनाने के साथ साथ दूसरे उपाय भी जरूरी हैं।
प्रधानमंत्री ने सीबीआई को भी राजनीनित दबाव में नहीं आने की नसीहत दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूचना का अधिकार सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने का मजबूत टूल है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 21, 2011, 20:32