लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट हों कार्यकर्ता: राहुल । congress workers gets unite for loksabha polls: Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट हों कार्यकर्ता: राहुल

लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट हों कार्यकर्ता: राहुलअमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करें।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राहुल ने पार्टी की जिला इकाई के 31 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव नजदीक हैं और सभी पार्टीजन एकजुट होकर योजनाबद्ध तरीके से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करें। उन्होंने बताया कि राहुल ने कहा कि अनेक लोग केन्द्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नहीं जानते हैं और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें इस बारे में बताएं, ताकि उन्हें लाभ हो।

सिंह ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों को 15 पुस्तिकाएं दी गईं, जिनमें केन्द्र की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी थी, ताकि वे जनता के बीच योजनाओं का प्रचार कार्य बेहतर ढंग से कर सकें। उन्होंने बताया कि राहुल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और ताकीद की है कि जिला प्रवक्ता के अलावा कोई और ओहदेदार व्यक्ति मीडिया से बात ना करे। बैठक में अमेठी से पूर्व विधायक अमिता सिंह नहीं पहुंचीं। बाद में राहुल ने कांग्रेस के 17 विकास खंडों तथा पांच नगर इकाइयों के अध्‍यक्षों के साथ भी बैठक की।

इससे पहले, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने के लिए अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंचे। कांग्रेस के सूत्रों ने यहां बताया कि अमेठी पहुंचने के बाद मुंशीगंज अतिथिगृह जा रहे राहुल को अकेलवा चौराहे के पास करीब 200 लोगों की भीड़ ने रोक लिया और इलाके में ट्रेनों के ठहराव, सड़कें बनवाने तथा बिजली की समस्या को दूर कराने की मांग की। राहुल ने उन लोगों से कहा कि वे इलाके से जुड़े पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुंशीगंज अतिथिगृह भेजें, वहां वह उनकी मांगों पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 19:20

comments powered by Disqus