`वाड्रा को लाभ पंहुचाने को सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग`

`वाड्रा को लाभ पंहुचाने को सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग`

`वाड्रा को लाभ पंहुचाने को सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग`नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के विवादास्पद भूमि सौदों पर भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यह एक राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ गंभीर धोखाधड़ी का मामला है।

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद राज्यसभा में पार्टी के उप-नेता रविशंकर प्रसाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस की इस दलील को अस्वीकार कर दिया कि यह राज्य (हरियाणा) से जुड़ा मामला है।

उन्होंने कहा कि यह राज्य का विषय नहीं है। यह बैंक के साथ की गई गंभीर धोखधड़ी का मामला है। यह अधिकारियों की सांठगांठ से मालामाल होने का मामला है। बैंक के फर्जी दस्तावेजों और उनके साथ हेरा-फेरी करने से यह भ्रष्टाचार का मुद्दा होने के साथ ही साफ तौर पर एक राष्ट्रीय विषय बन गया है।

प्रसाद ने सवाल किया कि राष्ट्रीकृत बैंक के दस्तावेजों का भूमि हस्तांतरण में कैसे इस्तेमाल किया गया ? एक महत्वपूर्ण शख्सियत से जुड़े व्यक्ति को लाभ देने के लिए इसमें पूरी सरकारी मशीनरी का कैसे दुरूपयोग किया गया? हम इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाएंगे और सरकार को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देना होगा। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, August 13, 2013, 13:14

comments powered by Disqus