वीके सिंह पर पद के दुरुपयोग का आरोप, सीबीआई जांच की संभावना

वीके सिंह पर पद के दुरुपयोग का आरोप, सीबीआई जांच की संभावना

वीके सिंह पर पद के दुरुपयोग का आरोप, सीबीआई जांच की संभावना नई दिल्ली : सरकार तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की ओर से गठित खुफिया इकाई के कथित अनधिकृत अभियान और वित्तीय अनियमितता की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दे सकती है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने तकनीकी सेवा प्रकोष्ठ (टीएसडी) के कामकाज की बोर्ड ऑफ एनक्वायरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है, जिसमें जनरल सिंह पर अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए गए हैं और इस मामले की जल्द सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिये जा सकते हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज संवाददाताओं से कहा कि रिपोर्ट में जो बातें सामने आई हैं, वह अत्यंत संवेदनशील है और अगर कोई सेवानिवृत या सेवारत व्यक्ति ऐसे मामलो में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाचारपत्र में रिपोर्ट की जो बातें सामने आई है, उस पर सरकार सक्रियता से विचार कर रही है। अगर सेवानिवृत या सेवारत अधिकारी की कोई गलती सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, सरकार सावधानीपूर्वक जांच परख करने के बाद ही जनरल वीके सिंह की ओर से गठित खुफिया इकाई पर सेना की रिपोर्ट पर कार्रवाई करेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके पास ऐसी अवांछित गतिविधियों से निपटने के उपाए हैं।

First Published: Friday, September 20, 2013, 15:57

comments powered by Disqus