'व्यवस्था सुधार के साथ जंग जारी' - Zee News हिंदी

'व्यवस्था सुधार के साथ जंग जारी'

नई दिल्ली. ऐतिहासिक रविवार की सुबह रामलीला मैदान में अनशन तोड़ने के बाद अन्‍ना हजारे ने देशवासियों का शुक्रिया अदा किया. उन्‍होंने मंच से समर्थकों से कहा कि आपके 13 दिनों के प्रयास का फल मिला है.

अन्ना ने आंदोलन में साथ देने वाले सभी लोगों, मीडिया और डॉक्‍टरों की टीम का शुक्रिया अदा किया. अन्‍ना ने कहा, "मैंने अनशन छोड़ दिया है, लेकिन लड़ाई जारी रहेगी. यह परिवर्तन की लड़ाई है और यह नतीजा मिलने तक चलती रहेगी. इस लड़ाई में अगली बारी ‘राइट टू रिकॉल’ यानी जनप्रतिनिधियों को बुलाने के हक और ‘राइट टू रिजेक्‍ट’ यानी उम्‍मीदवारों को खारिज करने की होगी."

अन्‍ना ने कहा कि लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा. संभव है कि फिर जनसंसद लगानी पड़े. तो आपको तैयार रहना होगा.
 
अन्‍ना ने कहा, ‘अहिंसक आंदोलन चला कर आपने दुनिया के सामने मिसाल रखी है.’ आज के पल को देश के लिए गौरवशाली क्षण करार देते हुए अन्‍ना ने युवाशक्ति को राष्‍ट्रशक्ति‍ कहा. उनका कहना था, ‘जनसंसद दिल्‍ली की संसद से बड़ी है और जनसंसद के आगे दिल्‍ली की संसद झुक गई. ऐसे में भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत के निर्माण की उम्‍मीद जगी है. हमें गरीब और अमीर की खाई कम करनी है. पर्यावरण की रक्षा, कृषि क्षेत्र, और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की जरूरत है.

अन्‍ना का भाषण खत्‍म होने के साथ ही आयोजकों ने ऐलान किया कि अन्‍ना अस्‍पताल जाएंगे और आप शांतिपूर्वक अपने-अपने घरों को जाएं. आयोजकों ने समर्थकों से रामलीला मैदान खाली करने और आज शाम छह बजे इंडिया गेट पर मिलने की अपील की. 
 
वहीं अरविंद केजरीवाल ने संसद का शुक्रिया अदा किया. खुद को अन्‍ना का हनुमान बताने वाले केजरीवाल ने कहा कि देश आज त्‍यौहार मना रहा है. उन्‍होंने कहा कि हम संविधान के खिलाफ नहीं हैं, बस इतना चाहते हैं कि जनता के हित में ही कानून बने. 

अन्ना ने इसे आंदोलन की आधी जीत बताया. उन्होंने कहा कि पूरी जीत जनलोकपाल बिल पास होने के बाद हासिल होगी. इसके बाद उन्‍होंने अनशन तोड़ने की घोषणा कर दी. फिर  देशभर में उत्सव सा माहौल हो गया.

 

First Published: Sunday, August 28, 2011, 18:10

comments powered by Disqus