Last Updated: Monday, November 19, 2012, 20:51

पटना : भगवान भास्कर की आराधना के चार दिवसीय आस्था के पर्व छठ के आज तीसरे दिन सोमवार को दिन व्रतियों ने यहां गंगा किनारे स्थित घाटों के साथ बिहार के विभिन्न भागों में अन्य प्रमुख नदियों, तालाबों एवं पोखरों के किनारे बने घाटों पर तथा अपने-अपने घरों में बनाए गए कृत्रिम जलकुंडों में अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया और नमन किया।
राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के साथ गंगा में एक जहाज पर सवार होकर छठ घाटों का भ्रमण किया तथा हाथ जोडकर घाटों किनारे मौजूद व्रतियों एवं श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
हर्षोल्लास के माहौल, लोकगीतों की धुनों के बीच मौसमी फल और अन्य पूजन सामग्री को बांस की बड़ी टोकरियों में लिए सोमवार शाम होने से पूर्व व्रती और श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर पहुंच गए थे।
घाट किनारे और जलकुंडों में बांस से बने सूप में नारियल, मौसमी फल तथा अन्य पूजन सामग्री लिए पानी में खड़े होकर व्रतियों ने प्रकृति के ऊर्जा के सबसे स्रोत सूर्य की आज शाम उपासना की, पहला अर्घ्य दिया तथा सूर्य देव से मन्नत मांगी।
घाटों का भ्रमण करने के बाद नीतीश ने कहा कि गंगा किनारे लाखों की संख्या में छठ व्रतियों ने आज भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर प्रशासन की ओर से सफाई एवं सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था ठीक ढंग से किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 20:51