शरद ने पूछा, छुट्टा क्यों घूम रहे हैं आसाराम बापू

शरद ने पूछा, छुट्टा क्यों घूम रहे हैं आसाराम बापू

शरद ने पूछा, छुट्टा क्यों घूम रहे हैं आसाराम बापूनई दिल्ली : जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने लोकसभा में आज आसाराम बापू का मामला उठाया और सरकार से जानना चाहा कि इस स्वयंभू धर्म गुरु के विरुद्ध बलात्कार का आरोप लगने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। यादव ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि आसाराम के समर्थकों ने गुरुवार को उनके निवास पर आकर हंगामा किया।

उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। लेकिन आसाराम के विरुद्ध एक नाबालिग बच्ची के मां बाप ने बलात्कार का आरोप लगाया है और वह ‘छुट्टा घूम रहे हैं।’ जदयू नेता ने कहा कि यह स्वयंभू धर्म गुरु न सिर्फ सारे देश में घूमते फिर रहे हैं बल्कि तरह-तरह की बातें भी कह रहे हैं, लेकिन पुलिस उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

उन्होंने जानना चाहा कि आसाराम के विरुद्ध बलात्कार के आरोप जैसा गंभीर मामला दर्ज होने के बावजूद वह जोधपुर और जयपुर से कैसे निकल गए, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उन्हे पूरे देश में घूम-घूम कर ‘नौटंकी’ क्यों करने दी जा रही है। आसाराम के बेटे के उस बयान पर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई जिसमें पीड़ित लड़की को मानसिक रूप से कमजोर बताया गया है।

जदयू अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आसाराम ‘लैंड माफिया’ है और इसे लेकर उनके विरुद्ध कई मामले चल रहे हैं। उन्होंने आसाराम के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। जनता दल यू सदस्यों ने आसाराम बापू के समर्थकों द्वारा पार्टी नेता शरद यादव के आवास पर प्रदर्शन करने का मुद्दा कल भी सदन में उठाया था और सरकार से बयान दिए जाने की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 14:55

comments powered by Disqus