शिवाजी पार्क में होगी बाल ठाकरे की अंत्येष्टि

शिवाजी पार्क में होगी बाल ठाकरे की अंत्येष्टि

मुंबई : शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की अंत्येष्टि मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में होगी। ठाकरे ने इसी पार्क में करीब चार दशकों तक अपने समर्थकों को संबोधित किया है।

86 वर्षीय ठाकरे का शव उनके निवास ‘मातोश्री’ से सुबह करीब साढ़े सात बजे दादर स्थित सेना भवन लाया जाएगा। उसे शिव सेना के समर्थकों और सदस्यों के अंतिम दर्शन के लिए सुबह नौ बजे शिवाजी पार्क में रखा जाएगा।

शिव सेना के सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने पीटीआई से कहा कि अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में होगा। इस संबंध में हमें राज्य सरकार की अनुमति मिल गई है।

सूत्रों के मुताबिक कोई अंतिम यात्रा नहीं निकाली जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 18, 2012, 00:18

comments powered by Disqus