शीला दीक्षित की कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं: कांग्रेस

शीला दीक्षित की कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं: कांग्रेस

नई दिल्ली: दिल्ली में सामूहिक बलात्कार के आरोपी की तिहाड़ जेल के अंदर कथित आत्महत्या के मुद्दे को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही कांग्रेस ने सोमवार को इस बात को खारिज किया कि इस घटना के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। जब कोई अत्महत्या करता है तो इसमें नैतिक जवाबदेही का सवाल कहां है।’ संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या दिल्ली की कड़ी सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में हुई इस कथित आत्महत्या के लिए शीला दीक्षित को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

अल्वी ने कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि यह आत्महत्या है और अगर ऐसा है भी तो यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि कानून का राज है। जांच हो रही है और सच सामने आयेगा। हमें जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी चाहिए। जो भी जिम्मेदार होगा उसे सजा मिलेगी।

दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को चलती बस में छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपियों में से एक 33 वर्षीय राम सिंह ने सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा वाली तिहाड जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 19:51

comments powered by Disqus