Last Updated: Monday, April 8, 2013, 09:44
चेन्नई : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संसद में श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर एक प्रस्ताव पारित करने के संप्रग सरकार के प्रयास का समर्थन नहीं करने के लिए भाजपा की आलोचना की और उन आरोपों को खारिज कर दिया कि कांग्रेस ने इस अभियान को समर्थन नहीं दिया। एक सभा को यहां संबोधित करते हुए चिदंबरम ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने संसद में प्रस्ताव पारित कराने के लिए पहल की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी लेकिन भाजपा, वाम दलों, जनता दल, अकाली दल, शिवसेना, तेलगू देशम ने प्रस्ताव पारित करने का विरोध किया।
उन्होंने अपने 90 मिनट के भाषण के दौरान कहा, ‘‘जब हम प्रस्ताव पारित कराने का प्रयास कर रहे थे तो भाजपा संसदीय दल की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि इसपर चर्चा की कोई आवश्यकता नहीं है और सर्वदलीय बैठक करने की कोई आवश्यकता नहीं है। मित्रों, आपको समझना चाहिए कि नयी दिल्ली में सिर्फ एक पार्टी है जो श्रीलंकाई तमिलों के समर्थन में प्रस्ताव पारित कराने को तैयार है। अगर भाजपा या कोई अन्य दल (नयी दिल्ली) में सत्ता में होते तो क्या होता।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 09:44