Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 20:30
रामेश्वरम: श्रीलंकाई नौसना कर्मियों ने तमिलनाडु के मछुआरों के एक समूह पर उस वक्त पथराव किया जब वे कचातीवु द्वीप के पास मछली पकड़ रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि इस द्वीप के करीब 4,000 मछुआरे बीती रात 614 नौकाओं में सवार होकर समुद्र में उतरे थे और कचातीवु के पास स्थित अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास मछली पकड़ रहे थे। तभी इनमें से कुछ लोगों पर हमला हो गया। गौरतलब है कि भारत ने 1970 के दशक में यह द्वीप श्रीलंका को दे दिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 20:30