Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 00:08
पाक जलडमरूमध्य स्थित कच्चातिवू के पास मंगलवार को कथित रूप से श्रीलंकाई नौसेना के दो हमलों में तमिलनाडु के 22 मछुआरे जख्मी हो गए जबकि उसने 16 अन्य को कुछ समय के लिए बंधक बना लिया। बीते दो दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है।