संजीव भट्ट का भविष्य अब शिन्दे के हाथ में

संजीव भट्ट का भविष्य अब शिन्दे के हाथ में

नई दिल्ली : निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उनकी कथित सरकार विरोधी हरकतों के लिए बर्खास्त करने की गुजरात सरकार की सिफारिश को लेकर गृह मंत्रालय में प्रक्रिया चल रही है और भट्ट की फाइल पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे को फैसला करना है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि गुजरात सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी को बर्खास्त करने की जो सिफारिश की है उससे जुड़ी फाइल अध्ययन के लिए शिंदे के पास भेज दी गयी है। सूत्रों ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले भट्ट पर आरोप है कि उन्होंने अपने सरकारी पद का गलत इस्तेमाल किया और सरकार-विरोधी कार्यों में शामिल हुए। गृह मंत्रालय को इस बाबत गुजरात सरकार से जरूरी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।

सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय भट्ट को पहले ही नोटिस जारी कर चुका है पर उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया। यदि शिंदे भट्ट की बर्खास्तगी मंजूर करते हैं तो फाइल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के पास जाएगी और फिर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लेंगे। पिछले दो साल से निलंबित भट्ट को 2011 में गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें एक कांस्टेबल की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 23:30

comments powered by Disqus