संदिग्ध आतंकी फसीह को 10 दिन की पुलिस हिरासत

संदिग्ध आतंकी फसीह को 10 दिन की पुलिस हिरासत

संदिग्ध आतंकी फसीह को 10 दिन की पुलिस हिरासतनई दिल्ली : दिल्ली की स्थानीय अदालत ने बेंगलुरू और दिल्ली में बम विस्फोटों को अंजाम देने के लिए षडयंत्र रचने के आरोपी इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी फसीह महमूद को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। फसीह के अधिवक्ता सैयद इरफान आलम ने आईएएनएस को मंगलवार को बताया कि मजिस्ट्रेट ने सोमवार शाम को पूछताछ के लिए फसीह को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

बेंगलुरू और दिल्ली में बम विस्फोटों को अंजाम देने के लिए षडयंत्र रचने के आरोपी फसीह को सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। फसीह को सऊदी अरब ने प्रत्यर्पित किया था। फसीह के भाई सबीह महमूद एवं आलम ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस के आतंकरोधी इकाई के कार्यालय में उससे मुलाकात की। आलम ने कहा कि फसीह मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ है जबकि सबीह ने कहा कि उन्होंने आधे घंटे तक बात की। पुलिस ने हालांकि फसीह के अदालत में प्रस्तुत करने के विषय में सूचनाएं गुप्त रखीं।

पेशे से इंजीनियर फसीह (35) बिहार के दरभंगा जिले का निवासी है। फसीह को हवाई अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर वर्ष 2010 में बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली में एक विस्फोट की साजिश करने का आरोप है। दिल्ली और कर्नाटक पुलिस को उसकी तलाश थी।

सऊदी अरब में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत महमूद को सऊदी प्रशासन ने संदिग्ध आतंकवादी सम्पर्क के लिए कथित तौर पर 13 मई को अल जुबल से गिरफ्तार किया था और 26 जून को जेल भेज दिया था। फसीह की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसकी पत्नी निखत परवीन ने कहा कि उसका पति बेकसूर है। उन्होंने कहा, मैं न्याय के लिए अदालत की शरण लूंगी। फसीह की गिरफ्तारी गैरकानूनी है।फसीह सऊदी अरब द्वारा प्रत्यर्पित दूसरा आतंकवादी है। इससे पहले 26/11 के मुम्बई हमले के मुख्य साजिशकर्ता अबू जुंदाल को सऊदी अरब ने प्रत्यर्पित किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 18:42

comments powered by Disqus