संसद के मॉनसून सत्र में पेश होगा लोकपाल बिल!

संसद के मॉनसून सत्र में पेश होगा लोकपाल बिल!

नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित लोकपाल विधेयक को मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में पेश किया जा सकता है बशर्ते इसके प्रावधानों को देख रहा संसदीय पैनल सत्र की समाप्ति से पहले अपनी रिपोर्ट सौंप दे । यह बात आज सरकार ने कही ।

संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे बताया गया है कि प्रवर समिति तीन सितम्बर तक लोकपाल विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है । अगर ऐसा होता है तो हम विधेयक ला सकते हैं ।’ उन्होंने कहा कि सरकार के 118 विधेयक विभिन्न चरणों में हैं ओैर स्थायी समिति की अनुशंसाओं और संसद के सदनों में उन्हें पेश करने के लिए समय की उपलब्धता पर काफी कुछ निर्भर करता है ।

लोकपाल विधेयक को पिछले वर्ष शीत सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया । विधेयक पर विपक्ष के कई नेताओं ने संशोधन पेश किए जिसके बाद इसे राज्यसभा की प्रवर समिति के पास भेज दिया गया । प्रवर समिति ने प्रस्तावित संशोधनों पर अभी तक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, कानून मंत्रालय और सीबीआई के विचार जाने हैं । (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 12:14

comments powered by Disqus