Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 17:04
नई दिल्ली : केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को कहा कि भ्रष्टाचार निरोधी लोकपाल विधेयक पर बजट सत्र के दूसरे चरण में अगले महीने चर्चा होगी।
नारायणसामी ने यहां संपादकों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘विवादास्पद लोकपाल विधेयक को हम संसद में पारित कराने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने लोकपाल पर बहुत काम किया है। विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है। यह राज्यसभा में गया जहां इसे प्रवर समिति को भेजा गया।’
उन्होंने कहा, ‘समिति ने अपनी सिफारिशें दीं और अब मैंने राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा के लिए अनुरोध किया है। हम 22 अप्रैल के बाद इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं।’
गत 21 फरवरी को शुरू हुआ बजट सत्र का पहला चरण 22 मार्च को समाप्त हो गया। अब एक महीने के अवकाश के बाद इसका दूसरा चरण 22 अप्रैल को शुरू होकर 10 मई तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से सरकारों ने लोकपाल को पारित कराने का प्रयास किया है जिस पर यह गलत धारणा बन रही है कि अन्ना हजारे और अन्य लोगों के आंदोलन के कारण इस पर काम तेज हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 17:04