संसद सत्र के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिले पीएम - Zee News हिंदी

संसद सत्र के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिले पीएम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी हाल की विदेश यात्राओं और संसद के जारी सत्र के बारे में जानकारी देने के लिए सोमवार को  राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली।

 

बयान में कहा गया, ‘दोनों नेताओं ने संसद के जारी सत्र पर भी चर्चा की।’  डा. सिंह ने बहुपक्षीय सम्मेलनों जैसे फ्रांस में जी-20, मालदीव में दक्षेस, तथा बाली में भारत- आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन के लिए हाल की अपनी विदेश यात्राओं के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी।

 

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही राष्ट्रपति को सिंगापुर की अपनी द्विपक्षीय यात्रा के बारे में भी बताया। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।  (एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 12:35

comments powered by Disqus