Last Updated: Monday, December 12, 2011, 10:56
नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने विपक्ष पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब संसद का सत्र चल रहा है तो वह इस मुद्दे को बाहर क्यों उठा रहा है।
संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में अंबिका ने कहा, ‘लोकतंत्र में हर मुद्दे पर चर्चा करने का एक मंच होता है। चर्चा के लिए संसद सबसे बेहतरीन मंच है।’ विपक्ष के नेताओं ने कल जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के एक दिन के अनशन के दौरान हुई खुली बहस में हिस्सा लिया था।
अंबिका ने कहा, ‘संसद के बाहर मुद्दों को उठाने से प्रदर्शित होता है कि विपक्ष दोहरे मापदंड को अपना रहा है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। जब हम संसद के बाहर बोलते हैं तो विपक्ष कहता है कि यह संसदीय परंपरा के खिलाफ है।’
उन्होंने कहा, ‘हम एक मजबूत लोकपाल चाहते हैं, लेकिन इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।’ कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘‘संसदीय लोकतंत्र चर्चा पर निर्भर करता और इसमें हर मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 16:27