सरबजीत पर हमला ISI की साजिश के तहत : पूर्व भारतीय जासूस

सरबजीत पर हमला ISI की साजिश के तहत : पूर्व भारतीय जासूस

कोलकाता : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ एक पाकिस्तानी जेल में कुछ समय बिताने वाले एक पूर्व भारतीय जासूस का मानना है कि सरबजीत संभवत: आईएसआई के द्वारा बनाई गई साजिश के तहत किए गए हमले में मारा गया।

कराची केंद्रीय कारागार में वर्ष 1986-87 के बीच जरदारी के साथ कुछ समय बिताने वाले मेहबूब इलाही ने कहा, ‘मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सरबजीत पर हमला पहले से रची गई साजिश थी और इसमें आईएसआई तथा जेल अधिकारियों का हाथ है यद्यपि उस पर हमला अन्य लोगों ने किया। अब दो कैदियों को बलि का बकरा बनाया जा जा रहा है।’

इलाही ने दावा किया कि वर्ष 1977 में जेल और आईएसआई अधिकारियों ने उन्हें इस बात की पूरी छूट दी थी कि एक पाकिस्तानी नेता की हत्या कर दी जाये जो उस समय लाहौर जेल में थे। इलाही ने यहां कहा, ‘अन्य कैदियों द्वारा सरबजीत पर हमला असंभव है। मैं खुद भी पाकिस्तानी जेल में 20 साल रह चुका हूं। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि पाकिस्तानी कैदी भारतीय या बांग्लादेशी कैदियों पर कभी हमला नहीं करते हैं जो अलग सेल में रखे जाते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 21:02

comments powered by Disqus