Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 17:48
पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत की रिहाई के मामले में सरकार का अपने रूख से सिरे से पलट जाने के पीछे कट्टरपंथी ताकतों का दबाव था या यह सब सही पहचान नहीं हो पाने के कारण हुआ। मौत की सजा का सामना कर रहे सरबजीत की रिहाई की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पहली घोषणा को पलटकर एक अन्य भारतीय कैदी की रिहाई की बात करने के कारण पाकिस्तान सरकार के समक्ष तमाम आज ऐसे सवाल उठ खड़े हुए हैं जिनका आज कोई जवाब नहीं मिल सका।