`सरबजीत मुद्दे पर गलतफहमी दूर करे सरकार`

`सरबजीत मुद्दे पर गलतफहमी दूर करे सरकार`

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को केंद्र सरकार से कहा कि उसे यह स्पष्ट करना चाहिए कि विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कैसे घोषणा की कि पाकिस्तान मृत्युदंड की सजा पाए सरबजीत को रिहा कर देगा, लेकिन बाद में कहा कि सुरजीत सिंह को रिहा किया जाएगा।

भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, जब कृष्णा ने घोषणा की कि सरबजीत को रिहा कर दिया जाएगा तब पूरे देश में खुशी छा गई लेकिन तुरंत ही बात बदल गई। सरकार को लोगों को विश्वास में लेना चाहिए, क्योंकि एक मंत्री इस तरह का बयान कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा, यह दोनों देशों की बड़ी भूल है।

उल्लेखनीय है कि 26 जून को पकिस्तान के मीडिया ने खबर दी थी कि सरबजीत को राष्ट्रपति से क्षमादान मिल गया है। इस्लामाबाद ने हालांकि मंगलवार देर रात स्पष्ट किया कि सरबजीत नहीं, लाहौर की लखपत जेल में बंद एक अन्य भारतीय कैदी सुरजीत सिंह को रिहा किया जाएगा। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, June 27, 2012, 22:32

comments powered by Disqus