साल भर पहले होगी उम्मीदवारों की घोषणा: दिग्विजय

साल भर पहले होगी उम्मीदवारों की घोषणा: दिग्विजय

साल भर पहले होगी उम्मीदवारों की घोषणा: दिग्विजयलखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपेक्षित कामयाबी नहीं मिल पाने के पीछे टिकट आवंटन में हुई देर को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा साल भर पहले कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में पार्टी के केन्द्रीय प्रभारी सिंह ने बुधवार को यहां कांग्रेस के प्रान्तीय प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी :बसपा: सरकार को हटाये जाने का माहौल तो कांग्रेस पार्टी ने बनाया, मगर हम जनता को सरकार बनाने का भरोसा नहीं दिला पाए।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में अगर हम थोड़ा और पहले लग गए होते और टिकट आवंटन में देर नहीं हुई होती तो बेहतर परिणाम मिलते। सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया चल रही है और फरवरी तक प्रदेश के सभी आठ जोन प्रभारियों की रिपोर्ट मिल जाने के बाद इस सम्बन्ध में फैसला कर लिया जाएगा और उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव से करीब साल भर पहले कर दी जाएगी।

प्रदेश की राजनीति में सपा, बसपा और भाजपा को मुख्य चुनौती बताते हुए कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वर्ष 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले आठ प्रतिशत मतों के मुकाबले 2009 में लगभग 18 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, जबकि वर्ष 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में मिले सात फीसद के मुकाबले इस साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 11 प्रतिशत वोट मिले थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 16:06

comments powered by Disqus